Monday, 18 August 2014

Introduction To Aries Ascendant www.astrolozy.com

Introduction To Aries Ascendant
People with Aries Ascendants are direct and quick. Their first instinct is to do, rather than think. Planning ahead? Forget it. Aries rising simply charges forward without much ado.This position does not make a person aggressive. Forthright, yes, but aggression is too strong a word for these natives. They have a youthful, direct manner that sees what it wants and generally goes for it.
At the same time, there isn't any malice in their intent. Some Aries rising people are competitive, but they generally put most of the pressure on themselves. These people love to come out ahead in all that they do. They get ready quickly, walk quickly, and have little patience for dilly-dallying.Their temper is quick, too. It's also quick to disappear. Rarely do you find Aries rising people holding grudges.Their mannerisms are rather simple and straightforward. Aries rising loves action, and is often trying to stir up some activity. Their strengths lie in their enterprising ways. Finishing things they start does not always come as easily, unless the ruler, Mars, is placed in a more tenacious sign, such as Taurus or Scorpio.Aries Ascendant often gives a rather swift walk, with the head leaning forward slightly.
This walk is surprisingly distinctive. Headaches, and sinus and eye problems are the usual physical complaints of this position. Rashes and acne on the face and shoulders sometimes occur. Broad shoulders and slim hips are common.
Probably early on in life, Aries rising people got typecast as the "independent" child. As adults, people with Aries Ascendants often stick to that role in life. People don't run to help them out -- they appear quite fine doing things on their own. These people have learned to be self-reliant, and this generally stems from their early experiences. Despite a rather brusque and independent manner, these natives are usually very willing to compromise in their relationships, and are very attached to the people they hold dear.

For more logon to www.astrolozy.com

Sunday, 17 August 2014

साप्ताहिक राशिफल द्वारा जानिए अपने आने वाले दिनों के बारे में अपनी राशि के अनुसार . ..

साप्ताहिक राशिफल द्वारा जानिए अपने आने वाले दिनों के बारे में अपनी राशि के अनुसार . ..

मेष (Aries) :इस सप्ताह शुरुआती दो-तीन दिन काफी व्यस्त रहेंगे। सप्ताह के पहले हिस्से में जितने काम हो सके, निपटा लें। समय सफलता से भरपूर है। सप्ताह के मध्य में बिज़नस और प्यार के मामले में इमोशंस को दबाकर काम करने की जरूरत है। जल्दबाजी के कारण निराशा ही हाथ लगेगी, इसलिए किसी अनुभवी की सलाह लेने में ही समझदारी है। इस सप्ताह के अन्त में दोस्तों के साथ खुशी से टाइम गुजरेगा।

वृष (Taurus) :इस सप्ताह किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। वैसे तो आपको सलाह देने वाले बहुत लोग मिल जाएंगे, लेकिन अपने ही फैसले पर काम करना हितकर लगेगा। इस सप्ताह के मध्य घर में किसी से बहस या तकरार न करें, क्योंकि मानसिक तनाव बढ़ सकता है। इसलिए ऐसी बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दें। इस सप्ताह के अन्त में कोई फायदेमंद सौदा होने की संभावना है।

मिथुन (Gemini) :रविवार का दिन प्रॉडक्टिव है। पैसे से जुड़ी किसी डील को फाइनल करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे कर लें। उसके बाद का समय आलस में बीत सकता है। इस सप्ताह के मध्य घर के आस-पास किसी पार्टी या फंक्शन का प्रोग्राम बन सकता है। दोस्त या प्रेमी आपको कोई सरप्राइज दे सकते हैं। इस सप्ताह के अंत में दूसरों से मिली राय पर अमल करें।

कर्क ( Cancer) : इस सप्ताह आपको रिलैक्स करने के भरपूर मौके मिलेंगे। मौज-मस्ती के लिए भी दिन अच्छा है। आपके उत्साह में वृद्धि होगी। मामला ऑफिस का हो या प्यार का, आप अपने दिल की ही सुनेंगे। किसी ऐसे रिश्तेदार के यहां जाना अच्छा लगेगा, जहां आमतौर पर आपको जाने का मौका नहीं मिलता।

सिंह (Leo) : सप्ताह के पहले दिन आपको आर्थिक फायदा होगा। पैसों के लेन-देन के मामले में समय अच्छा है। एक्स्ट्रा पैसा कमाने का मौका मिलेगा। इस सप्ताह के मध्य में रोजमर्रा की जरूरतों पर कुछ ज्यादा खर्च हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य की पुरानी कानूनी उलझन सुलझने की खबर मिलेगी। इस सप्ताह के अंत में कुछ लोग अपने प्रेमी के व्यवहार और ऐटिट्यूड में थोड़ा बदलाव अनुभव करेंगे।

कन्या (Virgo) : इस सप्ताह का पहला दिन काफी पॉजिटिव है। कोई नई बिज़नस डील फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते सुधरेंगे। छोटा-मोटा तोहफा भी बड़ा काम कर सकता है। इस सप्ताह के मध्य में अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर की किसी प्रॉब्लम के बारे में चर्चा करना जरूरी नहीं है। सप्ताह के अंत में अपने विरोधियों को सिर उठाने का मौका न दें।

तुला (Libra) : इस सप्ताह का पहला दिन डिमांडिंग है। किसी बात को लेकर जीवनसाथी से हुई गलतफहमी दूर हो जाएगी। रिश्तों में मधुरता लाने की जिम्मेदारी आप पर होगी। इस सप्ताह के मध्य में परिवार में किसी छोटे सदस्य की हेल्थ चिंता का विषय बन सकती है। शुक्रवार शाम तक सभी परेशानियों का हल निकल आएगा। जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।

वृश्चिक (Scorpio) : इस सप्ताह घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनेगा। अपने चाहने वालों के साथ की गई यात्रा काफी सुखद और फायदेमंद होगी। काम के साथ ही मनोरंजन भी हो जाएगा। इस सप्ताह के मध्य में कोई नया साथी मिल सकता है। शादीशुदा लोगों को अपने पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा और रिश्तों में मिठास का अहसास भी होगा। इस सप्ताह के अन्त में किसी जरूरी बात को लेकर बहस से बचें।

धनु (Sagittarius) :यह सप्ताह सावधानी बरतने का है। अपने खर्च पर कंट्रोल करें। कई बार ऐसे मौके आएगें, जब आपको जरूरत से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। चतुराई से काम लेंगे तो अपना पैसा बचाने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह के मध्य में किसी पार्टी में जाना हो तो पूरी तैयारी के साथ जाएं। सप्ताह के अन्त में आपको अपने विरोधियों की गतिविधियों पर निगाह रखने की जरूरत है।

मकर (Capricorn) :इस सप्ताह के शुरुआती दो-तीन दिन आपके लिए शुभ हैं। खास बात यह है कि इस दौरान आपको अपनी मन की बात को मनवाने का मौका मिल जाएगा। ऑफिस में टीम का पूरा सपोर्ट मिलेगा। इस सप्ताह के मध्य में वरिष्ठ अधिकारियों को खुश करने में कामयाबी मिलेगी। कोई पुराना बॉस आपसे इम्प्रेस होगा। इस सप्ताह के अन्त में अपने दोस्त के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाया जा सकता है।

कुंभ (Aquarius) : पिछले कुछ समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। अपने प्रियजन पर शक करने की आदत नुकसानदेह है। बुधवार की शाम किसी से किया गया वादा याद रखें। इस सप्ताह के मध्य में ऑफिस में आपको अपनी एनर्जी का पूरा उपयोग करना पड़ सकता है। अपने सहयोगियों से नरमी के साथ पेश आएं। बैंक के बचत खाते को लेकर कुछ बदलाव करना चाहेंगे। इस सप्ताह के अन्त में कुछ चीजों में कटौती जरूरी है।

मीन (Pisces) : इस सप्ताह रविवार सुबह से ही नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं। मेल के जरिए मिली किसी खबर से फायदा हो सकता है। बिज़नस की कोई नई डील फाइनल हो सकती है। मंगलवार तक किसी शुभ समाचार से मूड अच्छा बना रहेगा। इस सप्ताह के मध्य घर में चल रहे टेंशन को हल्का करने की जिम्मेदारी आपको ही निभानी होगी। अपने प्रियजन की बात सुनें तो अच्छा है।

Wednesday, 13 August 2014

Vasatu Tips For Money

Vasatu Tips For Money
  • Fish aquariums are very positive for wealth. Choose some active and healthy fish and try to make sure that they are strong swimmers. Keep the water dirt free and aerated. The constant movement of fish will keep the energy of wealth on the move.
  • If the entrance to your apartment lies at the end of a long corridor, the energy flowing towards it will be too fierce, increasing risk to your financial investments. Its effect can be diluted by keeping a plant halfway down the corridor.
  • Make your front door distinctive to attract wealth within. Color it different from the neighboring walls.
  • Keep the windows clean and sparkling, as dirty glass restricts the flow of money.
  • Place decorative boulders or curved pathways or pebbles around your building. This will increase the movement of financial energy in a business that is suffering from setbacks.
  • If your expenses are spiraling beyond control, keep live plants or grains in the toilet. It will prevent the money from going down the drain, because, symbolically, growing things reabsorb water energy and recycle it.
  • Keep a mirror to reflect your cash box or locker. It, symbolically, doubles your wealth and opportunities.
  • Keep a birdbath or feeder in the yard to attract wild life, as it augments the amount of energy around your home. Birdbaths and bird feeders can be of great help in cleaning up your finances and drawing prosperity from all directions.
  • The almirah in which jewelry, valuables and important papers are kept should be positioned very carefully, according to Vastu. The ideal location is at the west-side wall, facing the east, or a southwest corner facing the east or the north. Locating the almirah at the south wall facing the north also brings good fortune. It should be preferably open to the north, which is the direction of Kuber, the God of wealth.
  • Purple is the color which represents wealth. Keeping a purple-colored plant in the southeast corner would be beneficial. Else, a money plant could be grown in a purple colored pot and placed in the southeast corner of the office or drawing room of the house.
  • Drainage pipes should be fitted in the east or the north area of factories, offices or residences

Logon to www.astrolozy.com to book your personalized horoscope just RS.1299/- 

Tuesday, 12 August 2014

NUMEROLOGY HOROSCOPE 13-AUGUST-2014...

NUMEROLOGY HOROSCOPE 13-AUGUST-2014...

1.नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो कर लें। बचे हुए काम समय रहते निपटा लें। आज आपको दोस्तों और भाई-बहनों से मदद मिलेगी। परिवार के सुख के लिए धन खर्च करना पड़ेगा। दाम्पत्य जीवन और लव लाइफ  बहुत अच्छी रहेगी। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। समस्या-विवाद दूर करने में समय और लगेगा।
2.  काम-काज प्रभावित होगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। आज आपके अटके काम जरूर बन जाएंगे लेकिन आपको आने वाले दिनों में एक बार और उन रूके हुए कामों को चेक करना पड़ जाएगा। कामकाज में व्यस्तता के कारण आप घर-परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे।
3.  सब आपका साथ देंगे, लेकिन कोई आपका ही भरोसेमंद आपको धोखा भी दे सकता है इसलिए आज आप सावधान रहें तो आपके लिए समय अच्छा रहेगा। आपके कामकाजी और व्यक्तिगत संबंध आपके लिए बहुत अहम हैं। इनका भी लाभ आपको अपने काम में मिलेगा।
4.  आप मीठा बोलकर अपने काम निकलवा लेंगे। प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है। लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के आसार हैं, स्थानांतरण का भी योग है। अभिभावकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपकी सेहत भी कुछ नासाज रहेगी।
5.  आज आपकी महत्वाकांक्षाएं चरम पर हो सकती है। आज आप कुछ ज्यादा ही सेंसेटिव हो सकते हैं। आज आपके चेहरे के भाव बहुत जल्दी किसी के सामने सकते हैं। आप नहीं चाहते हुए भी अपने दिल की बात किसी के भी सामने रख सकते हैं। आज आपके काम बनते जाएंगे, बस मेहनत करते रहें।
6.  कोई बात समझते समय अपने आपको भावनाओं में बहने दें। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। छात्रों के लिए समय अच्छा है। पार्टनर सरप्राइज देगा, उसका मूड ही आज ऐसा है। प्रमोशन का अवसर मिलेगा लेकिन दबाव भी बना रहेगा। थकान, छिटपुट चोट, बेचैनी महसूस करेंगे।
7.  आज भावनात्मक तनाव काफी रहेगा। वर्कप्लेस पर साथियों की बातों को दिल से लगाएं। आज आपसे खर्च होगा, पैसे गिर भी सकते हैं। लंबे समय से अधूरे पड़े काम आज भी अधूरे रह सकते हैं। अच्छी बात सिर्फ  यह है कि आपको आज अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। नजदीकी संबंधी आज महत्वपूर्ण होंगे।
8.  मान-सम्मान तो मिलेगा लेकिन आज काम ज्यादा है, कड़ी मेहनत के लिए कमर कस लें। सेहत पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है। आज जीवनसाथी और पार्टनर से सुख मिलेगा। आज दिल की बात बोल दें। प्रोफेशन में मेहनत और बड़े प्रयास ही नजर रहे हैं। हाथ-पैर में दर्द हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
9.  आज आपके लिए सभी के साथ मिलजुल कर काम करने का दिन है। अगर आप कोई काम मेहनत और मन लगाकर करेंगे तो आपको अचानक धन लाभ भी होगा। आपके सामने कोई नई परिस्थिति बन सकती है। बात करते-करते ही आपको कुछ नए विचार सकते हैं जिन पर काम कर के  आप जल्दी ही बड़ा फायदा ले सकते हैं।

STONE OF COURAGE - RUBY POWERS ...www,astrolozy.com

STONE OF COURAGE - RUBY POWERS ...www,astrolozy.com 
Ruby is said to give name, fame, vigor, virtue, warmth and the capacity to command to its user. It can also raise the individual far above the status in which he was born. Historically, it has been symbolic of love and passion. This is normally red in colour. Ruby is a hot stone.

On diseases front: Ruby helps cure peptic ulcer, fever, rheumatism, gout etc. However prolonged use may cause boils, itch and insomnia as well. Do consult an astrologer or a gemologist before wearing this or any other stone.
Ruby should be used in gold in third or ring finger of right hand on Sunday.

For thousands of years, Ruby was considered the stone of love, energy, passion, power, and a zest for life. Like no other gemstone in the world, Ruby is the perfect symbol for powerful feelings. The other important element of Ruby besides fire is blood, and Ruby is said to restore vital life forces and increase energy and vigor. Ruby is also known as the stone of courage, and legend tells us that a person possessing a ruby can walk through life without fear of evil or misfortune.

Physically, rubies are thought to energize and balance, stimulate heart chakra and encourage a passion for life, but never in a self destructive way. They overcome exhaustion and calm hyperactivity. They detoxify the body and blood, and treat fevers, diseases, and restricted blood flow. They are good for the heart and circulatory system and stimulate the adrenals, kidneys, reproductive organs and spleen.

Emotionally, it is believed that rubies improve motivation and the setting of goals. They promote positive dreams and clear visualization and aid in retaining wealth and passion. They bring up negative anger in order for change and removal. They also promote dynamic leadership. They bring a positive and courageous state of mind- one that is sharp, hyper aware and concentrated. They make you stronger during times of controversy or dispute and shield against physical attack. A ruby is also said to be a settler of disputes, having the power of reconciliation. A ruby is dynamic, and brings about passion and enthusiasm, attracting sexual activity.

Any jewelry that carries a Ruby signifies so much passion and love between two people, that it makes Ruby an ideal choice for engagement or Valentine’s Day jewelry. Furthermore, Ruby is the gemstone to be given on the 15th and 40th wedding anniversaries.

The uplifting and vital nature of Ruby is an encouragement to live fully, and embrace the joy of life that is missing in many people's lives. Ruby allows the fire of passion and love to advance. It helps to bring down the walls we build around us to keep others out.


Monday, 11 August 2014

जानिए अंक ज्योतिष द्वारा आज का भविष्यफल 12 अगस्त 2014 www.astrolozy.com

जानिए अंक ज्योतिष द्वारा आज का भविष्यफल 12 अगस्त 2014 www.astrolozy.com 
1. इस अंक के लोग काम धंधे पर ध्यान दें, दिन भर मेहनत बहुत करना पड़ सकती है। पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है। आज आपको धन लाभ होने के योग बनेंगे। आज खरीदारी काफी करेंगे। वाणी के लिहाज से आज आपको ध्यान रखना होगा। अचानक गुस्से में कही कोई बात आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
2. परेशानी-चिढ़चिढ़ाहट खत्म होगी, सब काम पूरे होंगे और पार्टनर से सहयोग मिलेगा। वाहन सावधानी से चलाएं। मित्रों एवं रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा। माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आमदनी होगी, पर आज खर्च बढ़ेगा। पार्टनर से आपको लाभ मिलेगा। आज का दिन लव लाइफ के लिए अच्छा है। आर्थिक परेशानियां हल होंगी। अधिकारी प्रसन्न होंगे।
3. नई जिम्मेदारी प्राप्त होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। मौसमी बीमारियों के योग हैं।आज आप लगभग वो सारे काम पूरे कर लेंगे जो आज की प्लानिंग में शामिल है। समय से थोड़ा पहले ही आपको अचानक काम करने के मौके मिलेंगे। आपका खर्च बढ़ता जाएगा। आज आपका खर्चा बढ़ेगा।
4. आज कुछ एक्स्ट्रा काम आपको करना पड़ सकता है और काम-काज में दौड़ भाग भी करना पड़ सकती है। तनाव थोड़ा बढ़ सकता है सावधान रहें। लव कपल कहीं बाहर जा सकते हैं। प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है। आज नौकरी और व्यवसाय से मन उचटा रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पुरानी परेशानियां खत्म होगी।
5. पैसों को लेकर चली आ रही परेशानियां खत्म हो जाएगी। रूके हुए मामले जल्दी ही निपट भी जाएंगे। सोचे हुए काम फटाफट पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। आज के सितारे आपके लिए शुभ फल देने वाला रहेगा। आपके दिल की बात आज सामने आ सकती है। आज आप सभी से प्रसन्न मन से बात करेंगे।
6. आज आपको वाहन सावधानी से चलाना चाहिए। कोई शुभ समाचार मिलेगा। किसी यात्रा की योजना बन सकती है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। पार्टनर से सुख और ख़ुशी मिलेगी। नौकरी में कामकाज बेहतर रहेगा। बिजनेस में फायदा होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। मौसमी बीमारियां हो सकती है।
7. आज आपको कई ऐसे लोगों के साथ रहना पड़ सकता है जो कि आपके काम में रूकावटें डाल सकते हैं। आपके काम पूरे नहीं होने से आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज समस्याओं से तनाव होगा। खुद पर नियंत्रण रखें तो आपके लिए अच्छा है। कार्यक्षेत्र और बिजनेस से जुड़ी बातों को गोपनिय रखें तो अच्छा है।
8. आज कोई नया काम शुरू करने में अचानक परेशानियां आ सकती हैं। आत्मविश्वास कम हो सकता है। आज स्वास्थ्य भी ढीला हो सकता है। समय एवं धन की हानि भी सकती है। पार्टनर से सहयोग और प्यार मिलेगा। पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा। हथेली में पैसा आएगा, लेकिन उंगलियों से फिसल भी सकता है। दफ्तर में सब मदद करेंगे। तनाव रहेगा। पेट खराब हो सकता है।
9. आज किए गए काम से फायदे की आशा बनी रहेगी और आपको फायदा भी होगा। आज आपको पार्टनर से सहयोग मिलेगा। क्योंकि सिर्फ फायदा नहीं आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है। सामूहिक ढंग से काम करने के लिए बहुत अच्छा दिन है। सारी समस्याएं और विवाद एक बार फिर सामने आ सकते हैं लेकिन आज आप उन्हे निपटा लेंगे।

Power of Yellow Sapphire (P U K R A J) WWW.ASTROLOZY.COM

Power of Yellow Sapphire (P U K R A J)

This is one of the most widely used gems to help achieve better financial status. The wearer may expect wealth, good health, name, honour and fame if the Gem suits him or her.
It is also believed that if there are obstructions in finding a suitable match for a girl, she gets married early by wearing a Yellow Sapphire. This is normally light yellow in colour. Topaz or Pukh Raj is a cold gem. It improves vision, gives life security, protects ones from poverty, removes adversity, misfortune and melancholy.

In diseases, Topaz cures diarrhea, gastritis, ulcer, rheumatism, jaundice, insomnia, heart troubles, impotency, gout, arthritis, pain in knee joints, etc. Topaz should be worn in gold, on 1st finger of right hand on Thursday.

a